छपरा, दिसम्बर 22 -- तकनीकी कार्य को लेकर बिजली बंद रखने का लिया गया निर्णय उपभोक्ताओं से समय के पहले जरूरी काम निपटाने का आग्रह छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन छपरा में 33 केवी मुख्य बेस के आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण मंगलवार को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह तकनीकी कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसके चलते लगभग सात घंटे तक विद्युत सेवा ठप रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता मो. समर अली ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान राजेंद्र सरोवर, सर्किल, तेलपा, प्रभुनाथ नगर, रिविलगंज तथा गड़खा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। छपरा शहरी क्षेत्र के बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक,मोहन नगर, तेलपा, रौजा, कटहरी बाग, रामनगर ...