हरिद्वार, जनवरी 20 -- लोधा मंडी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किए जाने पर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने पुलिस को सराहा। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, एसएसआई खेमेंद्र गंगवार, गंभीर तोमर, राजेश बिष्ट, गणेश, अमित गौड़, ताजबर सिंह और गोवर्धन प्रसाद की कार्रवाई प्रशंसा के योग्य है। व्यापार मंडल ने कहा कि बार-बार की अपील के बावजूद कुछ व्यापारी केवल मुनाफे के लालच में इस घातक मांझे का व्यापार कर रहे हैं, जो कानून और समाज दोनों के विरुद्ध है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर और सख़्त कार्रवाई जारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...