बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार की संध्या से अलाव की व्यवस्था की है। अस्पताल चौक समेत 21 प्रमुख चौक चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव पर भी इसके लिए जलावन रखा गया है। नगर प्रबंधक साकेश कुमार ने बताया कि ठंड रहने तक यह व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि सोहसराय मोड़, एतवारी बाजार, अस्पताल चौक, भैंसासुर चौराहा, पोस्ट ऑफिस मोड़, भरावपर चौराहा, रामचंद्रपुर बस स्टैंड, अंबेर मोड़, नईसराय चौक, पुलपर चौक, बिचली खंदक मोड़ तीराहा, महल पर मोड़, सालुगंज चौक, सब्जी बाजार मोड़, कागजी मोहल्ला तीराहा, लहेरी थाना के पास, करगिल चौक, गोपनीय शाखा व मणिराम अखाड़ा मोड़ के पास अलाव जलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...