किशनगंज, जनवरी 25 -- किशनगंज, एक संवाददाता। जिले में सड़क जाम की समस्या आम बात हो गई है। शहर का एक तरफ विस्तार हो रहा है वहीं दूसरी तरफ शहर में जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है। जिले के ठाकुरगंज, बहादुरगंज, पोठिया, टेढ़ागाछ और शहर में कई जगहों पर बराबर जाम लगता है। शहर की बात करें तो सौदागरपट्टी रोड, फल चौक, चांदनी चौक, रमजान पुल चूड़ीपट्टी, नेमचंद रोड, डे मार्केट, लोहारपट्टी सब्जी मंडी में प्राय: सड़क जाम देखने को मिलता है। जिसका मुख्य कारण शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना और सड़क के किनारे सब्जी बाजार का लगाना है। इसके आलावा सड़कों का संकरा होना भी एक कारण है। ये सभी सड़कें महत्वपूर्ण हैं। सड़क जाम हो जाने से 20 मिनट से 30 मिनट तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। पर कभी-कभी तो घंटों लग जाते हैं। वाहनों की अधिक संख्या भी सड़क जाम का कारण बन रही ह...