हाथरस, सितम्बर 11 -- शहर में सुबह से शाम तक गहराया बिजली संकट -(A) शहर में सुबह से शाम तक गहराया बिजली संकट नवीपुर बिजलीघर से जुड़े ट्रांसफार्मरों पर लगाए गए मीटर इंडीस्ट्रीज एरिया की लाइन पर चला मरम्मत का काम, बिना बिजली लोगों ने झेली परेशनी हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बुधवार को शहर में सुबह से शाम तक कई इलाकों में बिजली संकट रहा। नवीपुर सबस्टेशन से जुड़े ट्रांसफाम्ररों पर ट्रांसफाफार्मर लगाने का काम किया गया। वहीं इंडीस्ट्रीज एरिया की मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सुबह से शाम तक शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों ने परेशानी का सामना करना पड़ा। जरुरी कामकाज प्रभावित हुआ। शाम को काम पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जैसे जैसे उमसभरी गर्मी से आमजन का हाल बेहाल है। वही...