सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप सोमवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गयी। लोगों का कहना था कि अधेड़ मजदूरी करने के लिए यहां आया था और बिल्डिंग से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके कुछ देर बाद इसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा शाहगंज निवासी 52 वर्षीय सलामुद्दीन शाह के रूप में की गई है। अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सलामुद्दीन शाह परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी किया करता था। रोज की तरह सोमवार को भी वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। लेकिन गिरकर घायल होने से इसकी मौत हो गयी। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव स...