मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट को लेकर शहर में वार्ड पार्षदों के बीच भी चुनावी खेमेबंदी हो रही है। इसकी दो अहम वजह है। अव्वल तो अधिकतर पार्षद या पार्षद पति पहले से ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े रहे हैं। इसके अलावा पहली बार विधानसभा चुनाव में दो वार्ड पार्षदों ने दावेदारी की है। इनमें वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल और वार्ड 23 के पार्षद कन्हैया कुमार शामिल हैं। दोनों निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। जन सुराज के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे केजरीवाल पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में हैं। दूसरी ओर, कन्हैया की दावेदारी ने कई पार्षदों को भी चौंकाया है। बहरहाल, वोटों के अंकगणित को अपने पक्ष में करने के लिए हर स्तर पर सियासी बिसात बिछाई जा रही ह...