भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के विभिन्न वार्डों में कुछ दिन पहले ही लगाए गए दर्जनों साइन बोर्ड पर त्रुटियां पाई गई है। वहीं नगर निगम अब इस बात की जांच में जुट गया है कि यह गलतियां जान बूझकर की गई है या फिर लापरवाही हुई है। बता दें कि शहर के सभी वार्डों के दर्जनों गली-मोहल्लों का पता बताने के लिए साइन बोर्ड खरीद उसे वार्डों में आवंटित किया गया था। ये साइन बोर्ड किन गली और मोहल्लों में लगेंगे इसकी जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के पार्षदों की थी। पर इन साइन बोर्ड पर कहीं किसी निजी प्रतिष्ठान का नाम अंकित करवा दिया गया है तो कहीं साइन बोर्ड से वार्ड पार्षद का ही नाम गायब है। यह मामला संज्ञान में आने के बाद नगर आयुक्त ने इसकी जांच का निर्देश दिया है। जिसके लिए टाउन प्लानर को जांच सौंपी गई है। तिलकामांझी के वार्ड संख्या 31 और ...