छपरा, जून 6 -- छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के रूपगंज सीढ़ी घाट के समीप चार दिनों पहले सब्जी खरीदने जा रहे 20 वर्षीय युवक अमित श्रीवास्तव की चाकू मार कर हत्या मामले में शुक्रवार को इस कांड के अभियुक्त टाउन थाना क्षेत्र के रावल टोला निवासी सोनू सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पुलिस दबिश के कारण सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस कांड में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि सदर अनुमंडल के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह, टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार और इस टीम में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे थे। इसी का नतीजा है कि अपराधी डर से कोर्ट में सरेंडर किए हैं। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा पुलिस दिलाएगी । मालूम हो कि बा...