सिमडेगा, जून 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर में जलापूर्ति को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है। लेकिन संवेदक की लापरवाही से यह कार्य अब शहरवासियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए संवेदक द्वारा सड़कों को बेतरतीब तरीके से खोद दिया गया है। जिससे शहर की सुंदरता और व्यवस्था दोनों पर बुरा असर पड़ा है। जहां-तहां खोदी गई सड़क के कारण लोगों को आवागमण करने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। वहीं बारिश शुरु होते ही कई स्थानों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। खासकर संत अन्ना स्कूल से अपोस्तोलिक स्कूल तक का कालीकरण पथ मोरम पथ में तब्दील हो गया है। यहां से गुजरने वाले हजारों बच्चे सड़क में गिरे मिट्टी से फिसल कर गिर रहे हैं। यहां भारी वाहनों के गुजरने से सड़क...