भभुआ, जून 6 -- हल्की बरसात होने पर भी मुख्य सड़क में कई जगह हो जाता है अस्थाई जलजमाव मुख्य नाला उंचा व मोहल्ले की नाली ढाल में होने से आसपास में जमा होता है पानी (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के पुराने नाले अक्सर जाम रहते हैं। नालों का अतिक्रमण कर उसपर कारोबार किया जा रहा है। इस कारण नालों की एकसिरे से सफाई नहीं हो पाती है। कुछ ऐसे भी वार्ड हैं, जहां की नाली से मुख्य नाले ऊंचे हैं। इन कारणों से शहर में अस्थाई जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। ज्यादा बारिश होने पर कुछ मुहल्ले के घरों में गंदा पानी घुस जाता है। नगर परिषद ने इन नालों का निर्माण करीब 20 वर्ष पूर्व में कराया था। नाला पुराना होने की वजह से जहां-तहां जाम रहता है, जिससे पानी नहीं निकल पाता है। शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के कारण सदर अस्पताल के पास, खाकी गोसाई मंदिर के पास...