हजारीबाग, अक्टूबर 30 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते एसपी अमित अंजन रेस हो गए हैं। एसपी ने खुद कमान संभालते हुए चोरी मामले में जांच शुरू कर दी है। बुधवार को एसपी व्यक्तिगत रूप से खुद जांच करने निकले। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया‌। हाल के दिनों मे चोरी की जहां-जहां बड़ी घटनाएं हुई है। एसपी खुद जांच करने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से पूछताछ की। पुलिस जांच के संबंध में जानकारी ली और पीड़ित परिवारको त्वरित कार्यवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने चोरी मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को चोरी की घटनाओं को रोकने पर जोर दिया। एसपी ने रात के गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया, ताकि चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके। एसपी के इस कार्रवाई से लोगो में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद ज...