प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। शासन की ओर से शहरों में पार्किंग पर जारी अधिसूचना के सिलसिले में मंगलवार को नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा की अध्यक्षता में पार्किंग प्रबंध समिति की मंगलवार दोपहर एक बजे नगर निगम में बैठक होगी। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभागार में प्रस्तावित बैठक में समिति के सदस्य शहर में पार्किंग प्रबंधन पर मंथन करेंगे। शासन की अधिसूचना के अनुसार समिति ने 12 सदस्य नामित किए गए हैं। समिति में पीडीए के सचिव, अपर पुलिस आयुक्त, अपर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य अभियंता (लोनिवि), आरटीओ, मुख्य नगर नियोजक (पीडीए), मुख्य वित्त व लेखाधिकारी, नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी, अधिशासी अभियंता यातायात और विशेषज्ञ परिवहन को बैठक में बुलाया गया है। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि बैठक में शहर की पार्किंग व्यवस्था पर योजना तैयार की जाएगी।

हि...