धनबाद, सितम्बर 14 -- फोटो नवीन धनबाद,कार्यालय संवाददाता शहरी क्षेत्र में इन दिनों पानी संकट से लोग पूरी तरह से परेशान है। जलमीनार से आपूर्ति करने पर क्षेत्र में पांच-दस मिनट ही पानी मिल रहा है। यह समस्या किसी एक मुहल्ले की नहीं बल्कि पूरे शहरी क्षेत्र बना हुआ है। जबकि पूर्व के दिनों में 40 मिनट तक पानी लोगों को असानी से मिल रहा था। समस्या का समाधान पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (पीएचईडी)के अधिकारी भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहें है। जिससे लोगों की समस्या का समाधान किया जा सकें। शहर में 65 एमएलडी पानी सप्लाई फिर भी संकट पीएचईडी के जेई डीएन महतो का कहना है कि शहर में अभी 65 एमएलडी पानी सप्लाई की जा रही है। इसके बाद भी पानी संकट बना हुआ है। जबकि दो महीने पूर्व 50 एमएलडी चल रहा रहा था। इससे लोगों को 40 मिनट पानी मिल रहा था। आखिर पानी सप्लाई बढ़...