किशनगंज, जुलाई 11 -- किशनगंज, संवाददाता। नो इंट्री का पालन किए जाने को लेकर यातायात थाने की पुलिस सड़क पर उतर कर लोगों से नो इंट्री का पालन किए जाने की अपील कर रही है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर यह व्यव्स्था लागू की गईं है। बाजार स्थित चांदनी चौक से केलटैक्स चौक की तरफ आने के लिए नो एंट्री है। धर्मगंज से गांधी चौक की तरफ नो एंट्री है। जाम से निजाद दिलाने के लिए दोनों मार्गों में वन वे सिस्टम लागू किया गया है। एक रास्ते में वाहन केलटैक्स चौक से चांदनी चौक की तरफ जाएगी और गांधी चौक से धर्मगंज आने के लिए प्याज पट्टी रोड होते हुए वाहन चलेगी। ये नियम पूर्व से लागू है। यातायात नियमों का पालन किए जाने के लिए अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि किशनगंज पुलिस यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम लोग परिवहन न...