सीतामढ़ी, सितम्बर 6 -- सीतामढ़ी,सीतामढ़ी प्रतिनिधि। शुक्रवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों से छोटे-बड़े जुलूस निकलकर मुख्य सड़कों से गुजरे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली विभाग ने सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर में विद्युत आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को दिन में तीन घंटा तक भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी। गर्मी में परेशान लोग पावर सब स्टेशन व बिजली विभाग का कार्यालय दौड़ना शुरु कर दिया। बिजली विभाग के अभियंता व कर्मी के अनुसार विशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्गों स्टेशन रोड, मेहसौल चौक, प्रमुख बाजार, नगर निगम क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों से गुजरा। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए बिजली विभाग ने एहतियातन पावर सबस्टेशन से पूरे इलाके की आपूर्ति ठप कर दी। जहां सतर्कता के बाद भी क...