चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के बलिदान दिवस के अवसर किशुनपुर मुहल्ला स्थित सनाया होटल के समीप मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड प्रांतीय आर्य महासम्मेलन का गुरूवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर चतरा जिला आर्य सभा द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यज्ञ मंडप से प्रारंभ होकर किशुनपुर लाइन मोहल्ला, मेन रोड, गुदरी बाजार सहित विभिन्न मोहल्लों से होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान सैंकड़कों की संख्या में आर्य बालिकाएवं महिलाओं द्वारा लाठी-भाला और तलवार के साथ पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया। महिलाओं और बालिकाओं के इस करतब को देखने के लिये शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूरे नगर में उत्सव का माहौल बना रहा। शोभायात्रा के कार...