नवादा, जून 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर में नालों के पानी के ट्रीटमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। नाले का गंदा पानी नदियों में सीधे ऐसे ही गिराया जा रहा है। इस कारण नदी में प्रदूषण का स्तर चिन्ताजनक हाल तक पहुंच चुका है। निराशाजनक यह है कि इन हालातों का इंतजार किया गया। बुरे हालातों से पूर्व इस दिशा में कुछ भी सकारात्मक नहीं सोचा गया। फिर भी राहत की बात यह है कि शहर के नालों के वर्तमान हाल के बाद अब ट्रीटमेंट की जरूरत महसूस की जा रही है। नगर परिषद द्वारा आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किए जाने की संभावना बन रही है। नालों के प्रदूषित पानी का ट्रीटमेंट जलनिकासी के रास्ते नदियों में गिराने का प्रावधान है ताकि नदियां प्रदूषित न हो जाएं। साथ ही जल का पुनर्चक्रण हो जाए। जलदोहन की बढ़ती गति के बीच...