चतरा, जनवरी 22 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चतरा शहर में आज तक पानी निकासी के लिये ना ही कोई बड़ा नाला है और ना ही कोई ड्रेनेज सिस्टम ही। यही कारण है कि बरसात के समय में शहर की सड़कों पर ही बारिश का पानी जमा हो जाता है। पानी निकासी के लिये नगरपालिका क्षेत्र में छोटी-छोटी नालियां बनी हैं। जिनके माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था की जाती है। इनमें से कई नालियां काफी पुरानी हैं। पूर्व में पुरानी नालियों पर ढक्कन नहीं होने के कारण आम लोगों को आवागमन में असुविधा जरूर होती है। हालांकि, हाल के वर्षों में नगर परिषद द्वारा जो नई नालियां बनाई गई हैं, उन सभी पर ढक्कन लगाए गए हैं। इससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, और दुर्घटनाओं की आशंका कम हुई है। वर्तमान स्थिति में शहर में नालियों से किसी प्रकार का बड़ा खतरा नहीं है और जल निकासी सामान्य रूप से हो र...