मेरठ, जून 6 -- गुरुवार को गंगा दशहरा का पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। नौचंदी स्थित बालाजी मंदिर में बालाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में नरेंद्र स्वामी महाराज ने शरबत वितरित किया। बालाजी सेवा संस्थान के महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि गंगा दशहरा हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। आशीष अग्रवाल, राकेश सैनी, संजय कुमार, निखिल कुमार, राजेन्द्र शर्मा आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा तेजगढ़ी चौराहा, गंगानगर, शास्त्रीनगर, कचहरी पुल, बच्चापार्क, छीपी टैंक शिव चौक, साकेत बगलामुखी मंदिर के बाहर छबील भी शर्बत वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...