विकासनगर, सितम्बर 22 -- भगवान श्रीराम की बारात में शहरवासी बराती बने। सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों से राम बारात धूमधाम से निकाली गई। इसमें शामिल आकर्षक झांकियों और बैंड बाजों की धुनों पर लोगों ने मस्त होकर जमकर नृत्य किया। बारात में शिवगण आकर्षण का केंद्र रहे। राजा जनक के दरवाजे पर बारात पहुंचने पर अगवानी करने वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। सरस्वती कला मंच की ओर से की जा रही रामलीला मंचन के तहत सोमवार को शहर में राम बारात का भव्य आयोजन किया गया। बारात के जनकपुरी पहुंचते ही प्रभु श्रीराम समेत चारों भाइयों का तिलक कर स्वागत किया गया। श्रीराम बारात डाकपत्थर तिराहे से शुरू हुई। राम बारात के शुभारंभ से पूर्व रामलीला समिति के सदस्यों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की। बारात का स्वागत करने के लिए लोग मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों ...