रांची, अगस्त 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को दिन में चुटिया के बहुबाजार से लेकर रांची रेलवे स्टेशन तक और रिम्स परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रांची ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम की ओर से दिन के 11 से दो बजे तक चले अभियान में एक दर्जन से अधिक ठेला-खोमचा, काउंटर, कुर्सी और गुमटी जब्त किया गया। इसके अलावा सड़क के दोनों छोर पर बांस-बल्ली लगाकर दुकान के लिए तैयार अस्थायी संरचना को ध्वस्त किया गया। वहीं, टीम ने मकान व प्रतिष्ठान के बाहर लोहे की पाइप व एंगल से की गई घेराबंदी को हटाया। ट्रैफिक डीएसपी प्रदीप केसरी ने बताया कि दिन के 11 से दो बजे तक रिम्स परिसर में भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस क्रम में रिम्स मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर...