सीवान, जनवरी 13 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। शहर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सरकारी स्तर पर जागरूकता के लिए तमाम आयोजन हो रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में और रात्रि के समय वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रमुख चौक-चौराहों व दुर्घटना संभावित स्थलों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे रात के समय यातायात अधिक सुरक्षित हो सके। रोटरी क्लब संकल्प की ओर से देर रात में हर मोड़ पर और हादसे होनेवाले जगहों पर रिफेक्लेटर लगाए गए। अध्यक्ष सुधीर पाठक, सचिव अमरेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष निलेश वर्मा उपस्थित रहे। चार्टर्ड अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार, सदस...