आगरा, दिसम्बर 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के सोरों गेट इलाके में गत दिवस एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। घायल को भी जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजनों अलीगढ़ में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में यामीन पुत्र सलीम निवासी निकट आंबेडकर पार्क सोरों गेट कासगंज ने बताया है कि सोरों गेट पर उसकी लोहे की दुकान है। इसी दुकान के बराबर में आरिफ, जाहिद भी दुकान करते हैं। गत 24 दिसंबर को उसकी दुकान पर उसका बेटा नदीम एवं फैसल बैठे थे, तभी ग्राहक उसकी दुकान पर आए, इनको जाहिद ने आवाज बुलाकर अपनी दुकान पर बुला लिया। इसका उसके बेटे ने विरोध किया, तभी आरिफ, जाहिद, शाहिद, शाकिब ने मिलकर उसके बेटे पर लोहे की रॉड से प्रहार किया और गंभीर र...