अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा। शहर में बाइक चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछली किसी भी घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। अब चोरों ने फिर एक बाइक चोरी कर नई चुनौती दे दी है। मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्खीपुरा निवासी मोहम्मद मतलूब 18 दिसंबर को शहर में बिजनौर मार्ग स्थित दरगाह शाह विलायत पर आए थे। उन्होंने अपनी बाइक दरगाह के पीछे वाले रास्ते पर खड़ी की थी, इसके बाद वह दरगाह में चले गए थे। जब वह थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो बाइक गायब देख उनके होश उड़ गए। इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। सीओ अभिषेक यादव ने बाइक चोरी की घटना में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी शहर से अनगिनत बा...