संतकबीरनगर, अगस्त 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शहर के विकास को दिशा देने वाले मास्टर प्लान और नियमों को ताक पर रखकर नगर पालिका खलीलाबाद क्षेत्र में तेजी से अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। शहर के बाहरी हिस्सों के साथ ही भीतरी क्षेत्र में भी प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा बिना किसी आधिकारिक स्वीकृति के प्लाटिंग का धंधा धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। इन कॉलोनियों का न तो कोई अनुमोदित मानचित्र है, न ही मानकों का पालन किया जा रहा है, जिससे खलीलाबाद का नियोजित स्वरूप बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। नगर पालिका विस्तार होने से पहले से ही खेतों में प्लाटिंग कर कॉलोनियों को विकासित किया जा रहा है। बिना किसी मानक और नियम के प्रॉपर्टी डीलर अपनी सुविधा अनुसार कॉलोनी विकसित कर रहे हैं। इन कॉलोनियों में न तो जल निकासी की व्यवस्था है और न ...