सीवान, अक्टूबर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। शहर में एक तीन वर्षीया बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि पीड़िता का परिवार मूल रूप से दूसरे जिले का रहने वाला है और शहर के एक मुहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहता है। पीड़िता के पिता पेशे से चालक हैं। शहर में टोटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं, आरोपी भी टोटो ही चलाता है और अपने परिवार के साथ इसी कैंपस में रहता है। घटना तब घटित हुई , जब बच्ची अकेले खेल रही थी तभी मौका पाकर आरोपी ने दुराचार की कोशिश की। इधर बच्ची के रोने के बाद परिजन को इस घटना की जानकारी हुई लेकिन तबतक आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस आरो...