प्रयागराज, सितम्बर 11 -- पिछले दिनों जबर्दस्त बारिश के बाद शहर में हुए जलभराव से हजारों परिवार परेशान हुए। शहर के तमाम इलाकों में कई दिन तक पानी भरा रहा। शहर में जलभराव का मामला गुरुवार को मिनी सदन में उठा और जल निगम के इंजीनियरों से पूछताछ हुई। इसी दौरान जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव से भी पूछा गया कि टैगोर टाउन जैसे इलाके में कई दिन पानी भरा रहा, लेकिन क्या उनको इसकी जानकारी थी? महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के इस सवाल पर महाप्रबंधक ने जवाब में कहा, 'मुझे जानकारी नहीं है। जलकल के महाप्रबंधक का यह जवाब सुनकर पार्षद दंग रह गए। कई पार्षदों ने पूछा कि यह कैसे हो सकता है कि शहर के कई मोहल्लों में कई दिन तक पानी भरा रहा और महाप्रबंधक को पता ही नहीं। पार्षदों ने कहा कि जार्जटाउन में जिस स्थान पर जलभराव का मामला उठा, वहां जलकल का जोनल कार्याल...