भभुआ, जून 11 -- अधिकतर जगहों पर अस्थाई है समस्या, खाली भूमि में जमा होता है पानी जलजमाव वाले क्षेत्र में अन्य बीमारी फैलने की नहीं मिल सकी है शिकायत (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर में अधिकतर जगहों पर अस्थाई जलजमाव होता है। कुछ जगहों पर खाली जमीन में वर्षा का पानी जमा होता है। लेकिन, छिछला पानी व कीचड़ के बीच से नंगे पांव आने-जानेवाले लोग एक्जिमा, खुजली, दाद, दिनाय की चपेट में आ जाते हैं। हालांकि जलजमाव से अभी तक शहर के किसी क्षेत्र में डायरिया फैलने या अन्य बीमारी की शिकायत नहीं मिली है। जिन जगहों पर पेयजलापूर्ति पाइप में छिद्र होता है वहां की गली में जलजमाव होने के बाद पाइप में गंदा पानी घुस जाता है। ऐसे में स्थानीय लोग पाइप का पानी तब लेते हैं, जब गंदा पानी पाइप से निकल जाता है। शहर के एकता चौक से चौक बाजार जाने वाली मुख्य सड़क क...