मधुबनी, नवम्बर 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर के कई हिस्से में लंबे समय से नाले का पानी बजबजा रहा है। सड़क पर जमा काला स्याह हो चुका पानी स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। नाला बजबजा रहा है, सड़क ही नाला बन चुका है। यह गंभीर होती समस्या नगर निगम प्रशासन के लिए चुनाव खत्म होने के बाद समाधान के दृष्टिकोण से चुनौती बन गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो नगर निगम क्षेत्र के आधा दर्जन मोहल्ला जलजमाव और गंदगी नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था का पोल खोल रहा है। निगम के वार्ड नौ के संतुनगर चौक से बूबना उद्यान जाने वाली सड़क पर करीब एक साल से जलजमाव व गंदगी की समस्या बनी है। इससे मच्छरों का प्रकोप के बीच लोग बीमार हो रहे हैं। निगम की उदासीनता के कारण जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो रही है। नाली की नियमित सफाई नहीं हो रहा है। ...