लखनऊ, अगस्त 26 -- शहर में मंगलवार को लोगों को चौतरफा जाम से जूझना पड़ा। पॉलीटेक्निक चौराहा पार करने में ही 20 से 30 मिनट लग गए। लोहिया पथ पर लोहिया चौराहा से कालीदास मार्ग तक भारी ट्रैफिक दबाव के कारण वाहनों को रेंग कर चलना पड़ा। बर्लिंग्टन चौराहे से आकाशवाणी केंद्र तक वाहनों की लाइन लगी रही। कमता, कैसरबाग मार्ग, मेडिकल कॉलेज के पास, डालीगंज पुल पर भी जाम का झाम रहा। चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही, जिससे लोग परेशान हुए। शहर में सुबह कार्यालय के समय हुई बारिश और वीआईपी मूवमेंट के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पॉलीटेक्निक चौराहे पर इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से चौराहे तक, मुंशी पुलिया की तरफ से आने पर डी ब्लॉक कट तक और कमता की तरफ से आने पर सुषमा अस्पताल के कट तक वाहनों से सड़क पैक रही। वाहनों के दबाव के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्...