चतरा, अगस्त 27 -- चतरा, संवाददाता। शहर में इन दिनों सदर थाना की पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान शहर के लघु सिंचाई, जतराहीबाग मोड़ और केशरी चौंक के पास चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट एवं ट्रिपल लोडिंग चल रहे मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ते हुए सभी को थाना लाया गया। वाहन जांच के दौरान जो भी ट्रैफिक नियम का अनुपालन नहीं कर रहे थे, वैसे मोटरसाइकिल चालकों का मोटरसाईकिल जब्त कर फाइन वसूलने के लिए थाना के द्वारा सूची तैयार कर परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया की शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाने से लोगों में धीरे-धीरे ट्रैफिक पालन करते देखा जा रहा है। फिर भी कुछ ऐसे बाइकर्स हैं जो बाज नहीं आ रहे हैं। वैसे लोगों का दर्जनों बाइक जब्त किया गया...