रिषिकेष, अक्टूबर 27 -- छठ महापर्व के तहत सोमवार दोपहर से ऋषिकेश में घाट रोड समेत छह आंतरिक मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पर्व को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री पर भी पाबंदी लगा दी है। ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार आने-जाने वाले वाहनों को श्यामपुर पुलिस चौकी और मुनिकीरेती से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक छठ पर शहर व आसपास के इलाकों से गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके चलते नगर क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए प्लान लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे बाद से त्रिवेणीघाट रोड, जयराम आश्रम रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, गोल मार्केट और लाजपत राय ई-रिक्शा, ऑटो, टेंपो, कार और दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।...