मधुबनी, सितम्बर 26 -- मधुबनी। एक तरफ तेज धूप और भीषण गर्मी तथा दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं। शहर में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है। कुछ मोहल्लों में हरदिन फ्यूज उड़ने पर घंटों बिजली बाधित हो रही है। लेकिन इस समस्या को दूर करने को लेकर न तो बिजली विभाग तत्पपर है न जिला प्रशासन। शहर के गौशाला रोड एवं कोतवाली चौक समेत कई अन्य इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है। हर दिन किसी न किसी कारण से पांच से छह घंटे बिजली बाधित हो रही है। इससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ जाती है। गौशाला चौक एरिया में शुक्रवार सुबह घंटों बिजली बाधित रहने से पेयजल के लिए लोगों को परेशानी हुई। शहर के कोतवाली चौक दुर्गा मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक रहने के कारण हर दिन फ्यूज उड़ता है। जिसे बनाने में बिजली विभाग को पांच से छह घंटे का समय...