पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में लगभग आधे दर्जन जगह पर गणपति पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। विभिन्न कमेटी द्वारा पूजा पंडाल बनाने में लगे हुए हैं। मां शारदे क्लब गणपति पूजा बेलवाटिकर गणपति चौक क्लब अध्यक्ष रंजीत कुमार सोनी ने बताया कि इस चौक पर 20 साल से गणपति पूजा मनाते आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष नागपुर से मूर्ती बनवाकर मांगते हैं परंतु इस वर्ष स्थानीय कारीगर द्वारा मूर्ति बनाया जा रहा है। पूजा की तैयारी 15 दिनों से चल रही है । उन्होंने बताया कि मूर्ति स्थापना के बाद 10 दिनों तक मूर्ति रहकर पूजा पाठ करते हैं एवं भंडारा का आयोजन किया जाता है। 10 दिनों तक प्रसाद वितरण के लिए एक क्विंटल से अधिक लड्डू बनवाया जा रहा है। पूजा में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए चंदा ...