रामगढ़, अगस्त 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री गणेश उत्सव के अवसर पर शहर में गणपति पूजा बड़े ही श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाई जा रही है। इसके तहत श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू स्टार क्लब हनुमान मंदिर गोरियारी बागी, रामगढ़ युवा संघ, श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू गुप्ता क्लब, कोयरीटोला साहू मुहल्ला रामगढ़ कैंट, श्री गणेश पूजा महोत्सव युवा सहयोग कमेटी बिजूलिया तालाब रोड सूर्य मंदिर, श्री श्री शंकर शंभू शिवालय गणेश पूजा समिति, श्री श्री गणेश पूजा समिति संगम क्लब होलिका मैदान गोलपार रामगढ़, श्री श्री प्रथम गणपति सार्वजनिक पूजा समिति किला मंदिर गेट की ओर से भव्य पूजा पंडाल निर्माण कर और नयनाभिराम मूर्ति स्थापित कर गणपति की पूजा की जा रही है। भक्ति और उत्साह से भरे वातावरण में सुबह से ही पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वैदिक मंत्र...