जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। विधायक एवं सांसद निधि से कराए जाने वाले कार्यों एवं विद्युत विभाग की ओर से कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अध्यक्षता करते हुए सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि शहर में खुले बिजली के बाक्स पूरी तरह से ढके जाएं, ताकि दुर्घटनाएं न हों। सांसद ने कहा कि जिन जगहों में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की आवश्यकता है, जरूरी कार्यवाही पूर्ण कराते हुए क्षमतावृद्वि करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर तार और खम्भे तत्काल बदल दिए जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से फीड करलें और उनका फोन अनि...