संभल, दिसम्बर 20 -- क्रिसमस पर्व को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल बनने लगा है। जैसे-जैसे 25 दिसंबर नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में चहल-पहल बढ़ने लगी है। शहर की दुकानों में क्रिसमस ट्री, सजावटी लाइटें, स्टार, सांता क्लॉज की टोपी, मुखौटे और अन्य सजावटी सामान से दुकानें सजने लगी हैं। वहीं चर्चों में भी पर्व को लेकर विशेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में क्रिसमस से जुड़े सामान की खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी बच्चों में सांता क्लॉज से जुड़ी वस्तुओं को लेकर खास उत्साह है। रंग-बिरंगी लाइटें और सजावटी स्टार खासतौर पर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। क्रिसमस को लेकर चर्चों में साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट का काम तेज हो गया है। चर्च प्रबंधन द्वारा विशेष प्रार्थनाओं, कै...