बहराइच, जनवरी 14 -- बहराइच/तेजवापुर संवाददाता। शहर के अकबरपुरा स्थित मेडिकल कालेज के सामने कपड़े के एक बड़े शो रूम में बुधवार भोर में भीषण आग लग गई। दुकान से धुंवा व आग की लपटे देख लोगों ने प्रतिष्ठान मालिक, दमकल को सूचना दी। दमकल ने पहुंच कर कड़ी मशक्कत कर जब तक आग पर काबू पाया। दुकान में रखा समस्त कपड़ा, फर्नीचर व एससी जलकर नष्ट हो गए। लगभग पचास लाख की क्षति का अनुमान है। नगर कोतवाली के अकबरपुरा स्थित मेडिकल कालेज के सामने कपड़ेवाला दुकान डाट काम में बुधवार भोर में किसी समय अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई है। लोगों ने दुकान मालिक अकबरपुरा सभासद प्रतिनिधि बाकर हुसैन उर्फ अफसर को व दमकल को जानकारी दी। बताया कि बुधवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो धुआं निकल रहा था। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि...