गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम। जिले के 32 केंद्रों पर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), नौसेना अकादमी (एनए-2) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस-2) कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग हुई। सीडीएस की पहले पेपर में 2808 में से 1808 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरे पेपर की परीक्षा में 1796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। तीन पेपर की परीक्षा में 1125 में से 690 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। एनडीए की परीक्षा में 8627 में से 6961 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय अभ्यर्थियों के चेहरों पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था। परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र कठिन लगा। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगा। अंग्रेजी का पेपर सामान्य स्तर का रहा। लेकिन अधिकांश अभ्यर्थियों ...