नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए यात्रियों से समय से पहले रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे पर पहुंचने का आग्रह किया है, ताकि वहां होने वाली अनिवार्य सुरक्षा जांच के दौरान किसी तरह की देरी से बचा जा सके। अधिकारियों ने कड़ी सतर्कता के इस दौर में सुरक्षा बनाए रखने और निर्बाध यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जॉइंट सीपी) मिलिंद डुम्ब्रे की तरफ से जारी इस परामर्श में कहा गया, 'राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है।' इस एडवायजरी में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलगाड़ी के निर...