भभुआ, जून 11 -- शहर के चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती के बाद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ऑटो और ई-रिक्शा चालक बिना स्टैंड वाली जगह पर खड़ा कर यात्रियों को बैठाने का करते हैं इंतजार पर्व-त्योहार व लग्न की भीड़ के दौरान मुश्किल हो जाता है रास्ता तय करना कचहरी पथ में अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं, नाबालिग भी चला रहे हैं ई रिक्शा परिवहन विभाग द्वारा शहर में कभी-कभी चलाया जाता है वाहन जांच अभियान 500 ऑटो का परिचालन होता है जिले में 1300 ई रिक्शा दौड़ रहे कैमूर की सड़कों पर 350 ई रिक्शा व 150 ऑटो शहर में चलते हैं (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से राहगीर त्रस्त होने लगे हैं। शहर का शायद ही कोई ऐसा प्रमुख स्थल नहीं होगा, जहां ऑटो व ई रिक्शा खड़ा करने से यातायात प्रभावित नहीं होता हो। श...