दरभंगा, दिसम्बर 25 -- लहेरियासराय, एक संवाददाता। शहर में रोज-रोज लगने वाला ट्रैफिक जाम आम लोगों के साथ ही जिला प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन के लिए नई व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया है। डीएम कौशल कुमार अब शहर में इन वाहनों का परिचालन तय योजना के अनुसार कराएंगे। इस योजना के तहत शहर को ग्रीन, येलो और ब्लू जोन में बांटा जायेगा। इस कदम से अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक का दबाव संतुलित किया जा सकेगा। लंबे समय से दरभंगा में बिना किसी नियम के रिक्शा चलने से ट्रैफिक जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। लहेरियासराय, बेंता, दोनार, अललपट्टी, दिल्ली मोड़, कादिराबाद समेत कई इलाकों में लोग जाम से घंटों परेशान रहते हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ऑटो ...