हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- हमीरपुर, संवाददाता। शहर में मसीह समाज के लोगों की संख्या न के बराबर होने के बावजूद बड़ी संख्या में क्रिसमस ट्री और सेंटा क्लाज की ड्रेसों की बिक्री होनी शुरू हो गई है। सभी दुकानों में क्रिसमस से जुड़े हुए सजावटी आइटम बिक रहे हैं। बच्चे भी शौक-शौक में ड्रेसें और मुखौटे खरीद रहे हैं। शहर की लगभग हर गिफ्ट की दुकान में क्रिसमस ट्री और सेंटा क्लाज की ड्रेसें बिक रही हैं। बाजार आने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चे इन ड्रेसों और मुखौटों के साथ सेंटा क्लाज के छोटे-छोटे टॉय की तरफ खूब आकर्षित हो रहे हैं। गिफ्ट की दुकान चलाने वाले ईशू पुरवार ने बताया कि 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक का क्रिसमस ट्री उनके पास उपलब्ध है। इसके अलावा क्रिसमस ट्री से मिलती-जुलती झालरें भी डिमांड हैं, जो कि 30 रुपए में एक लड़ी मिल रही है। बच्चों के लिए सेंटा क्ला...