रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के झारखंड दौरे को लेकर रांची की यातायात में फेरबदल किया गया है। रविवार से मंगलवार तक शहर में अलग-अलग समय में छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों, बस, सवारी वाहनों का प्रवेश व परिचालन बंद रहेगा। नो इंट्री के अलावा दोपहर 4 से रात 8:30 बजे तक इन सभी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। सोमवार को सुबह सात से दिन के 11 बजे, शाम चार से रात 8:30 बजे तक और मंगलवार को सुबह आठ से शाम चार बजे तक भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड से होकर जाएंगे। रांची के ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। रविवार को रातू व काठीटांड़ की ओर जाने वाले वाहन कांके रोड से रिंग रोड होकर निकलेंगे। आज इन मार्गों पर साढ़े 6 घंटे वाहन नहीं चलेंगे ट्रैफिक एसपी के मुताबिक रविवार को दोपहर दो से रात 8:30 बजे तक...