मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हल साल शहरवासी जलजमाव का दंश झेलते हैं। इससे निजात दिलाने को योजनाएं तो बनती रहीं, पर फाइलों से बाहर धरातल पर नहीं उतरीं। सबसे बड़ी समस्या शहर के नालों में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए आउटर नाले की कमी है। शहर में 1173 बड़े-छोटे नाले हैं, जबकि आउटर नाले महज छह हैं। आउटर नालों की संख्या कम होने से पूरी तरह शहर के नालों की पानी निकासी नहीं हो पाती है। इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। 40 साल तक नगर निगम में सेवा देने वाले पूर्व प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह के मुताबिक जब तक शहर के चारों तरफ आउटलेट नहीं निकलेगा, तब तक समस्या का समाधान संभव नहीं है। 12 से 15 आउटलेट नाले होने पर अधिकतर नाले के पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी। वर्तमान में उपलब्ध आउटलेट काफी कम हैं। इनमें बेला, दाउदपुर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.