गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है। नगर आयुक्त ने मंगलवार को कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर बड़ी स्क्रीन से शहर के प्रमुख मार्ग और चौराहों की यातायात व्यवस्था देखी। 1800 से ज्यादा कैमरों को निगम में बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। आईटीएमएस जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वैशाली लाल बत्ती, कालका गढ़ी लाल बत्ती, पुराना बस अड्डा लाल बत्ती, हापुड़ चुंगी लाल बत्ती को ट्रायल के दौरान देखा। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई। प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जा रही है। कई वाहन चालकों ने यातायात के नियम तोड़े तो उनकी जानकारी सीधे स्क्रीन पर मिली। नगर आयुक्त ने बताया जनवरी के पहले...