रुडकी, दिसम्बर 29 -- रुड़की। कड़ाके की ठंड से शहरवासी परेशान हैं। इधर, तमाम पार्षदों की मांग पर नगर निगम ने शहर में सोमवार से अतिरिक्त जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करा दी है। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अभीतक 30 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई थी। ठंड बढ़ने के साथ ही दस से ज्यादा और जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई गई है। ताकि आवाजाही करने वाले लोग या जरुरतमंद लोग अलाव के सहारे समय काट सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...