साहिबगंज, जनवरी 24 -- विशेष: साहिबगंज। शहर में अब सिर्फ एक ही खादी भंडार है। खादी के प्रति लोगों की रूचि कम होने से हाल के वर्षों में यहां के दो खादी दुकानें बंद हो चुकी हैं। इस समय एकमात्र खादी भंडार कॉलेज रोड में है। गणतंत्र दिवस पर यहां खादी कपड़े से बने तिरंगा झंडा के अलावा सिल्क कपड़े के भी तिरंगा विभिन्न साइज में उपलब्ध है। स्थानीय खादी ग्रामोद्योग दुकानदार निरंजन पंडित के मुताबिक अब खादी की पूछ गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर भी पहले की तरह नहीं होती है। दुकान में खादी कपड़े का झंडा विभिन्न साइज का 280, 300, 400,500 रुपये एवं सिल्क का झंडा बड़े साइज का होता है 1600, 2200, 2400 रुपये तक में उपलब्ध है। दुकानदार का कहना है कि पहले सिर्फ खादी भंडार में ही तिरंगा झंडा बनता था। उसमें नियमों का पूरा पालन होता था। लेकिन अब हर जगह तिरंग मिलने लगा ...