मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर, संवाददाता। करवाचौथ पर्व पर शहर में खरीदारी को लेकर काफी भीड़ रही, जिस कारण शहर में अनेक स्थानों पर काफी लंबा जाम लगा रहा। जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा। शहर के व्यस्ततम भगत सिंह रोड पर करवाचौथ की खरीदारी को लेकर गुरुवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। बाइक व स्कूटरों पर सामान खरीदने पहुंचे लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने और सामान की खरीदारी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भगत सिंह रोड से आने-जाने वालों को अच्छी खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ा। भगत सिंह रोड समेत रूडकी रोड, झांसी की रानी रोड, कोर्ट रोड, गांधी कालोनी, नई मंडी आदि सड़कों पर पैदल निकलने में भी लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाथों में सामान लेकर चलने वालों को जाम के कारण...